अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भीलवाड़ा। बाल विवाह की कुप्रथा को समाप्त करने की दिशा में राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'बाल विवाह मुक्त राजस्थान' अभियान के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस लाइन ग्राउंड में विशेष जागरूकता गतिविधि आयोजित की गई।
कार्यक्रम का संचालन जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक धर्मराज प्रतिहार के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। उन्हें बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया और बाल विवाह की रोकथाम के लिए शपथ दिलाई गई।
बच्चों को जानकारी दी गई कि यदि कहीं भी बाल विवाह की सूचना मिले, तो चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर तुरंत सूचना दें। यह सुविधा 24 घंटे निःशुल्क उपलब्ध है और सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
इस जागरूकता कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी अनुराधा तोलंबिया, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह सिसोदिया एवं सुपरवाइजर राधेश्याम गुर्जर ने बाल विवाह के सामाजिक, शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभावों पर विस्तृत जानकारी देते हुए बच्चों को सजग रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज को बाल विवाह के खिलाफ एकजुट करना रहा।
