सरकार की उपलब्धियों और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, रथ यात्रा व वाहन रैली को दिखाई हरी झण्डी
भीलवाड़ा। राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को जिला स्तरीय रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया। जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर से आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद दामोदर अग्रवाल ने रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ यात्रा का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी आमजन तक पहुंचाना है। रथ यात्रा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को सरकार की नीतियों और योजनाओं से अवगत कराएगी।
इसी क्रम में शनिवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत एक विशाल रैली का भी आयोजन किया गया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ हुई, जिसे जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और आम नागरिक शामिल हुए।
रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना, सुरक्षित वाहन चालन के लिए प्रेरित करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। कार्यक्रम के दौरान हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, गति सीमा का पालन करने और नशे में वाहन न चलाने जैसे संदेश दिए गए।
आयोजन के माध्यम से प्रशासन ने यह संदेश दिया कि विकास के साथ-साथ नागरिकों की सुरक्षा और जागरूकता भी प्राथमिकता है।
