राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
X

शक्करगढ़ |राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण होने के उपलक्ष में ग्राम पंचायत बाकरा, किशनगढ़ एवं खजुरी में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने हेतु सूचना रथ ग्राम पंचायतों में पहुंचा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किशोर शर्मा तथा जहाजपुर के विकास अधिकारी सीताराम मीना उपस्थित रहे। अतिथियों ने राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी और उनका अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया

कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं, सेवाओं एवं उपलब्धियों के प्रति जागरूक किया गया, जिससे सरकार और आमजन के बीच सीधा संवाद स्थापित हो सके

कार्यक्रम का संचालन धर्मचंद मीना द्वारा किया गया। इस दौरान प्रशासक प्रतिनिधि नंदलाल मीना, वीरेंद्र मीना, उप प्रशासक सत्यनारायण शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार मीना, कनिष्ठ लिपिक कांता मीना, जीएसएस अध्यक्ष रामकुवार मीना, पूर्व सरपंच राकेश खटीक, नंदलाल मीना, मांगीलाल पाराशर, महावीर दरोगा, रामसिंह मीना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Story