विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जागरूकता रैली का हुआ आयोजन, सीएमएचओ व पीएमओ ने दिखाई हरी झंडी
भीलवाड़ा। विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों में स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़ाना एवं वायरल हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से सोमवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली नर्सिंग छात्रों द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई।
रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी एवं प्राचार्य पीएमओ डॉ. अरुण गोड ने महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित छात्रों व स्वास्थ्यकर्मियों को हेपेटाइटिस की रोकथाम एवं समय पर जांच व उपचार के लिए प्रेरित किया।
रैली में छात्रों ने जनचेतना से जुड़े स्लोगन व पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और बीमारी से बचाव हेतु महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इस दौरान जिले के चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी व नर्सिंग विद्यार्थी मौजूद रहे।
