ग्रीनवैली विद्यालय में केनरा बैंक के तत्वावधान में जागरूकता सेमिनार आयोजित

ग्रीनवैली विद्यालय में केनरा बैंक के तत्वावधान में जागरूकता सेमिनार आयोजित
X

भीलवाड़ा ग्रीनवैली विद्यालय में आज केनरा बैंक के तत्वाधान में "Vigilance:Our Shared Responsibity" "बैंकिंग सेमिनार" का विशेष अधिवेशन आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा दसवीं से लेकर बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया l

कार्यक्रम में बैंकिंग स्टाफ ऑफिसर विनोद कुमार बैरवा ने नेट बैंकिंग, यूनिक नंबर ,चेक प्रणाली, साइबर क्राइम से बचने के उपाय विद्यार्थियों के साथ व्याख्यान शैली द्वारा समझाया l विद्यार्थियों ने जिज्ञासु प्रवृत्ति से प्रश्नोत्तरी साझा की l

विद्यार्थियों में कार्यक्रम के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिला, साथ ही विद्यार्थियों ने संकल्प एवं शपथ के द्वारा बताया कि "सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी" है, इसके निर्वाह के लिए हम तन- मन से हमारे समाज के विकास एवं तरक्की के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तत्पर हैं l

Tags

Next Story