175 नन्हे मुन्ने बच्चों को निःशुल्क पिलाई आयुर्वेद स्वर्ण प्राशन दवा

175 नन्हे मुन्ने बच्चों को निःशुल्क पिलाई आयुर्वेद स्वर्ण प्राशन दवा
X

भीलवाड़ा लकी शर्मा) भीलवाड़ा में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के अनुरूप तीन माह के बच्चे का स्वर्ण प्राशन दवा पिलाने की शुरुआत की गई।

डॉक्टर राम नरेश मीणा ने जीरो से लेकर 16 वर्ष तक के करीब 175 बच्चों को सोमवार को मेडिकल की दुकान पर स्वर्ण प्राशन दवा पिलाई।

आयुर्वेद चिकित्सक राम नरेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्ण प्राशन दवा पिलाने से बच्चों के मानसिक, बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के लिए बहुत उत्तम संस्कार है ।इसके पिलाने से बच्चों में मेमोरी का विकास होता है, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है ,पोषक तत्वों की कमी दूर होती है, पाचन तंत्र मजबूत एवं हड्डियां बलवान होती है।

इस मौके पर कंपनी के जिला प्रतिनिधि जगजीत सिंह एवं पवन कुमार अजमेरा, प्रेमचंद भैंसा, लोकेश अजमेरा, हेमंत वेद, अशोक सेठी,मनोज अजमेरा,सुभाष हुमड़, शांतिलाल चौधरी एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Next Story