सेन क्षोरकार वेलफेयर सोसायटी की आजाद नगर मण्डल मीटिंग आयोजित

सेन क्षोरकार वेलफेयर सोसायटी की आजाद नगर मण्डल मीटिंग आयोजित
X


भीलवाड़ा -

आज दिनांक 24 फरवरी को सेन क्षोरकार वेलफेयर सोसायटी भीलवाड़ा की आजाद नगर मण्डल मीटिंग डी सेक्टर पार्क आज़ाद नगर मीटिंग का आयोजन हुआ। संस्था संरक्षक भेरुलाल सेन महेन्द्रगढ़ की अध्यक्षता में हुई।

संस्था अध्यक्ष गोविंद सेन ने बताया आजादनगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप सेन ने बैठक में सेन क्षोरकार संगठन को मज़बूत करने के लिए अपने विचार बताए। संस्था संस्थापक लादूलाल जी सेन का संस्था सचिव भेरूलाल का दुपट्टा पहनाकर मण्डल सचिव बजरंग सेन ने सम्मान किया। मण्डल कोषाध्यक्ष कैलाश तुक्कड़वाल ने नयी सैलून रेटलिस्ट के बारे में जानकारी दी।

संस्था सचिव जितेंद्र सेन ने बताया कि बढ़ती महंगाई के दौर में अपने कार्य में नयी रेट लिस्ट के साथ कार्य करे, ताकि सैलून से आमदनी बढ़ायी जा सके। मंडल अध्यक्ष संजय सेन ने नयी रेट लिस्ट के बारे में जानकारी दी व सभी सैलून संचलकों को रेट लिस्ट वितरण की एवं आगामी कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई।

मीटिंग में उपाध्यक्ष रमेश सेन, महावीर सेन, रामप्रसाद सेन, लक्ष्मण सेन, गोपाल सेन, ईश्वर सेन, प्रकाश सेन, जगदीश सेन, रतन सेन, रामावतार सेन, अनिल सेन, दिनेश सेन, सोनू सेन सभी साथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। सभी सैलून संचालकों द्वारा नयी रेट लिस्ट के अनुसार कार्य करने का निर्णय लिया गया।

Next Story