गांवो में बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव मनाया

By - vijay |25 Aug 2025 10:47 PM IST
आकोला( रमेश चंद्र डाड)कस्बे सहित क्षेत्र के होलीरड़ा, गेगा का खेड़ा,चांदगढ़, सिंगोली चारभुजा,बडलियास, बंरूदनी,नाहरगढ़, रानीखेड़ा, गेतापारोली, सोपुरिया, श्रीपुरा, दोवनी,जीवा का खेडा ,खजीना,गांवो में सोमवार को बाबा रामदेव जन्मोत्सव मनाया। इससे पूर्व रात्रि के जागरण कार्यक्रम आयोजित हुए। सुबह शोभायात्रा निकाली गई। कस्बे में रेगर समाज द्वारा बाबा रामदेव मंदिर से 10:15 बजे शोभायात्रा निकाली जो गांव के प्रमुख मार्ग से होती हुई बनास नदी किनारे पहुंची जहां पर विशेष पूजा अर्चना हुई। 4:15 बजे शोभायात्रा रामदेव मंदिर पहुंची जहां पर विशेष आरती हुई तथा प्रसाद वितरित किया गया।
Tags
Next Story
