बाबा रामदेव मंदिर समिति की बैठक 26 को हरणी महादेव में.
भीलवाड़ा - बाबा रामदेव मंदिर मेघवंशी समाज (बलाई, सालवी) हरणी महादेव में 26 जनवरी को विशाल बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में मंदिर की आय-व्यय सहित कन्या छात्रावास निर्माण, मुख्य मंदिर गेट निर्माण सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी।
जिलाध्यक्ष भवानीराम मेघवंशी के सानिध्य में आयोजित बैठक में बाबा रामदेव मंदिर निर्माण में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष योगदान देने वाले समाज के भामाशाहो एवं मंदिर समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियो का एवं पंचपटेलो का सम्मान किया जायेगा।
महामंत्री दयाराम दिव्य ने बताया कि बैठक प्रातः 10.15 बजे से प्रारम्भ होगी एवं दोपहर बाद भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया है।
Next Story