जय रामसा पीर की जय घोष के साथ निकाली बाबा रामदेव की शोभायात्रा

गंगरार जय रामसा पीर की जय घोष के साथ निकाली बाबा रामदेव की शोभायात्रा,भादवी उजाली बीज के शुभ अवसर पर उपखंड क्षेत्र के समस्त रामदेवराओ में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए। उपखंड मुख्यालय पर स्थित राशमी रोड श्री बाबा रामदेव मंदिर पर प्रातः काल पुजारी द्वारा भगवान की प्रतिमा का विशेष शंकर किया गया। तत्पश्चात हवन पूजन कर क्षेत्र में सुख शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की गई।दिन के एक बजे के करीब गांव में स्थित बाबा रामदेव मंदिर से बाबा की शोभा यात्रा प्रारंभ की गई। डीजे साउंड पर बजने वाले भजनों पर भक्त गण नाचते गाते बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे साथ ही शोभा यात्रा के दौरान जगह जगह विभिन्न समाज जनों द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।विद्यानिकेतन विद्यालय मार्ग,माहेश्वरी मोहल्ला, बस स्टैण्ड,सदर बाजार चांद पोल होते हुए बड़ा मंदिर बाबा रामदेव मंदिर शोभा यात्रा पहुंची जहां पर श्री बाबा रामदेव जी महा आरती आयोजित की गई तत्पश्चात भक्त जनों में महाप्रसाद वितरण किया गया। इसी तरह स्टेशन बस्ती पर स्थित अंबेडकर सर्किल पर स्थित श्री बाबा रामदेव मंदिर पर भगवान की पूजा अर्चना होने के पश्चात 11 बजे के करीब शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ जो स्टेशन बस्ती के प्रमुख मार्गो से होते हुए विद्युत विभाग के समीप स्थित बाबा रामदेव मंदिर पहुंची जहां भगवान की पूजा अर्चना करने के तत्पश्चात पुनः अंबेडकर सर्किल स्टेट रामदेव मंदिर पहुंची। रविवार रात्रि में बाबा के मंदिर पर जागरण का आयोजन किया गया जिसमें गायक कलाकारों ने अपने भजनों की प्रस्तुतियां दी।
उपखंड क्षेत्र के सोनियाणा ग्राम में बाबा रामदेव मंदिर से शोभा यात्रा का आयोजन हुआ जो गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः बाबा रामदेव मंदिर पहुंची। इस दौरान डीजे पर बजने वाले भजनों पर भक्तगण नाचते गाते चल रहे थे। इसी क्रम में जलकी का खेड़ा,गेनीया,जवासिया बोलो का साँवता,बूढ़,साडास, तुम्बडीया, सहित विभिन्न गांवों में बड़े धूम धाम के साथ भादवी उजाली बीज महोत्सव हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। रामदेवरों में भक्त जनों ने बाटी चूरमा,चावल (कासा) केला,मेवा भोग धराया।
