लगातार हो रही बारिश के चलते बड़लियास बेडच नदी उफान पर

बड़लियास (रोशन वैष्णव) लगातार हो रही बारिश के चलते बड़लियास बेडच नदी उफान पर है आज सोमवार को बेडच नदी पुलिया पर दो फीट से अधिक पानी आने से बरून्दनी- बड़लियास मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। नदी के दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नदी के तेज बहाव को देखने के लिए बडलियास व आस पास के क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। वह बड़लियास पुलिस की लगातार चौकसी निगाहें बनी हुई है पुलिया पर पानी चल रहा है, इसलिए कोई भी अप्रिय घटना ना हो व बड़लियास थाना अधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत ने क्षेत्र वासियों से आग्रह किया है की सभी नदी नाले उफान पर है पानी से दूर रहे बड़लियास क्षेत्र में सुबह 5:00 बजे से ही लगातार बारिश का दौर जारी था जो 1:00 बजे तक चला ग्रामीणों का कहना है कि अब तक की रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है मानसून की
