बैडमिंटन वुमेंस अस्मिता लीग 4 से 6 सितम्बर तक भीलवाड़ा में

भीलवाड़ा। खेलो इंडिया वुमेंस बैडमिंटन अस्मिता लीग का आयोजन 4 से 6 सितम्बर तक फोर आर्म्स बैडमिंटन एकेडमी, सांगानेर रोड, भीलवाड़ा में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता राजस्थान बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में जिला बैडमिंटन संघ भीलवाड़ा द्वारा आयोजित होगी।

संघ के सचिव अभिषेक शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 15, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं के एकल मुकाबले खेले जाएंगे। विजेता, उपविजेता और सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।

आयोजन सचिव भूपेन्द्र सिंह पंवार और सह-आयोजन सचिव साहिल सालगिया होंगे। तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता प्लास्टिक शटल से खेली जाएगी और समापन 6 सितम्बर को होगा। मुख्य निर्णायक की जिम्मेदारी विनीत शर्मा निभाएंगे।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रविष्टियां 1 सितम्बर तक ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से आयोजन सचिव को भेजी जा सकती हैं।

Tags

Next Story