बदनोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 189 किलो 490 ग्राम डोडा चूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बदनोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 189 किलो 490 ग्राम डोडा चूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा आसींद मंजूर |आसींद विधानसभा क्षेत्र के ब्यावर जिले की बदनोर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा चूरा से भरी एक कार को जब्त किया है। पुलिस ने कार से 189 किलो 490 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया है, साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

बदनोर थाना पुल‍िस के अनुसार ओझियाना के पास नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार को रुकवाने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने नाकाबंदी तोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों की तत्परता से कार को कुछ दूरी पर रोक लिया गया।

कार की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा मिला। इसके साथ ही कार पर लगी नंबर प्लेट भी फर्जी पाई गई। पुलिस ने मौके से दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच और अनुसंधान विजय नगर पुलिस को सौंप दिया गया है।

Tags

Next Story