बागोर पदयात्रा संघ का उमेदपुरा में हुआ स्वागत

बागोर पदयात्रा संघ का उमेदपुरा में हुआ स्वागत
X

रायपुर (किशन खटीक) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उमेदपुरा के बाहर से सैकड़ो पद यात्रियों का संघ जब गुजर रहा था तो विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रधानाचार्य राकेश सुखवाल व अध्यापक आबिद हुसैन शेख के नेतृत्व में तिलक माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

पर्यावरण एवं उत्सव प्रभारी सुरेंद्र कुमार वैष्णव ने बताया कि चारभुजा पदयात्रा संघ के समस्त सदस्य भव्य स्वागत एवं अभिनंदन से अभिभूत हुए तो उमेदपुरा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कक्षा कक्ष हेतु दो पंखे भेंट किए। यात्रा संघ प्रभारी बसंत वैष्णव ने बताया कि शिवलाल सोनी, पारस सोनी, ओम प्रकाश सेठिया, केदार सोनी, दीपक देवपुरा, सत्यनारायण देवपुरा, नरेश सोनी आदि कई वर्षों से इस संघ से जुड़कर अन्य युवाओं एवं महिलाओं को भी इस धर्म यात्रा से आमजन को धर्म के प्रति प्रेरित कर रहे हैं।

सभी पदयात्री भजन कीर्तन के साथ जगह-जगह रुकते हुए चारभुजा गड़बोर की ओर बढ़ रहे हैं। मंगलवार की प्रातः 7:00 बजे बागोर से भव्य शोभायात्रा के साथ इस पदयात्रा संघ को विदा किया गया जो 12 सितंबर,गुरुवार की प्रातः 7 बजे गडबोर चारभुजा नाथ की नगरी पहुंचकर भगवान के दर्शन करेगा। स्वागत अभिनंदन में उम्मेदपुरा विद्यालय के देवी सिंह राजपूत जितेंद्र कुमार देवाराम अमरदीप नरेश कुमार मुकेश गोपाल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

Next Story