बागोर वाटरशेड महोत्सव मनाया

बागोर वाटरशेड महोत्सव मनाया
X

बागोर बरदीचंद |वाटरशेड महोत्सव प़धानमंत्री कृषि सिचाई योजना डब्ल्यूडीसी के अंतर्गत जल ग़हण विकास एवं भू सरक्षण पांच सुत्रीय जनसहभागिता उत्सव प़भात फेरी निकाल कर मनाया

सोमवार वाटरशेड अधिकारी उषा सालवी एंव ऐ ए एन बाबुलाल मेघवाल ने बताया की बावलास पंचायत क्षेत्र मे पंधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत जल ग़हण विकास एवं भू सरक्षण के पांच सुत्रीय जिसमे जल , जगंल ,जमीन ,जानवर, जन मानस वाटरशेड महोत्सव स्थानीय विधालय के छात्र छात्राओं ने प़भात फेरी निकाल कर मनाया गया ।समारोह की अध्यक्षता सरपंच मुली देवी सरगरा मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष हमेद़सिहं राणावत विशिष्ट अतिथि सरवणसिंह सरपंच संतोष देवी गुर्जर ने की मोजुद ग़ामवासियो को बरसात के दिनो मे जगह जगह वाटरशेड बना कर पानी को संग्रह करने से पानी का जलस्तर ओर पेडपोधो जंगल मे बे जुबान जानवरो को बहुत फायदा मिलता हे । ईस योजना से जुडे सभी लोगो को प़स्तस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

Next Story