ओम बिरला के पुनः स्पीकर बनने पर गढबोर चारभुजा पदयात्रा कर रहे बैरागी का किया स्वागत

ओम बिरला के पुनः स्पीकर बनने पर गढबोर चारभुजा पदयात्रा कर रहे बैरागी का किया स्वागत
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आम चुनाव में विजय होने व पुनः लोकसभा अध्यक्ष बनने की कामना को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री राधेश्याम बैरागी अपने साथियों के साथ बूंदी जिले के लांबाखोह से गढबोर चारभुजा नाथ के लिए पदयात्रा कर रहे हैं, जिसकी आज पदयात्रा भीलवाड़ा पहुंचने पर वैष्णव बैरागी समाज के द्वारा नोगावा गौशाला पुर में स्वागत किया, इस दौरान गोवर्धन वैष्णव, शंभू वैष्णव, नंद दास वैष्णव, लखन वैष्णव, मुकेश वैष्णव, केदार वैष्णव, शिवजी वैष्णव, कैलाश वैष्णव, शंकर दास वैष्णव आदि समाजजन मौजूद रहे ।।

Next Story