बैरागी का राजस्थान स्टेट काउंसलिंग में चयन

बैरागी का राजस्थान स्टेट काउंसलिंग में चयन
X

बड़लियास (रोशन वैष्णव)। राजस्थान नीट स्टेट काउंसलिंग एमबीबीएस सीट अलॉटमेंट की पहली सूची जारी हुई और पहली सूची में ही अपने नाम की लिस्ट देखकर राजवीर बैरागी ने अपने माता पिता को जगा कर उनका आशीर्वाद लिया और यह खुशखबरी सुनाई ।

राजवीर बैरागी के पिता गिरिराज बैरागी कृषि कार्य करते हैं एवम मां पारुल देवी गृहिणी है ! उनके परिवार से पहली बार किसी का सरकारी परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई जिससे वैष्णव बैरागी पुजारी परिवार एवम समाज में खुशी हुई ।

Next Story