हर्षो उल्लास से मनाया बैरवा दिवस

पुर उप नगर पुर में बैरवा नवयुवक मंडल पुर के तत्वाधान में सयुक्त रुप से 31 दिसम्बर को बैरवा दिवस के रुप में हर्षो उल्लास से मनाया गया । कार्यक्रम की शुभारंभ संत शिरोमणी महर्षि बालीनाथ की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर व माल्याअर्पण कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अणुव्रत सेवी दैवी लाल बेरवा ने की। मुख्य अतिथि नारायण बन्धु व विशिष्ट अतिथि हरिशचंद, कालु लाल,देव चंद, रामपाल, पार्षद मुकेश बेरवा,रामपाल, शंकर टेलर रहे। युवा साथी बाबुलाल,नरेश, नंदकिशोर, हिरालाल, नंदलाल सुरज ,श्याम लाल, नारायण सिंगर,नंदलाल मिस्त्री ने नवयुवक मंडल की नयी कार्यकारणी के रुप में गोरीशंकर को अध्यक्ष व कमलेश को उपाध्यक्ष हरिशंकर को कोषाअध्यक्ष पद के साथ पुरी टीम को शपथ दिलाई। इस अवसर पर नन्ही मुन्ही बालिकाओ द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई नवनियुक्त कर्मचारी व सेवानिवर्ति समाज जनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार,,सत्यनारायण ने किया ओर अंत मे आभार पारसमल ने व्यक्त किया।
