बैरवा की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच व उपचार ने बदली जीवन की तस्वीर

बैरवा की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच व उपचार ने बदली जीवन की तस्वीर
X

भीलवाड़ा, । राज्य सरकार द्वारा आमजन के स्वास्थ्य हित में शुरू किए गए ग्रामीण सेवा शिविर ग्राम पंचायत बामणिया के 65 वर्षीय ग्रामीण मदन बैरवा पुत्र तेजू बैरवा के लिए उम्मीद का नया सेतु साबित हुआ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मदन बैरवा की जाँच की। लंबे समय से अस्वस्थ महसूस करने के बावजूद उन्हें अपनी बीमारी का सही अंदाजा नहीं था। स्वास्थ्य परीक्षण में टीबी की पुष्टि हुई और तुरंत विभाग की ओर से पंजीयन कर निःशुल्क दवा, इलाज और परामर्श उपलब्ध कराया गया। साथ ही पोषणयुक्त आहार एवं नियमित उपचार के महत्व को भी समझाया गया।

सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने कहा कि “सरकारी योजनाएँ तभी सार्थक होती हैं जब वे गाँव-गाँव पहुँचकर लोगों की समस्याओं का समाधान करें। सही समय पर मिला रोगी को उपचार, न केवल जीवन को बचाता है बल्कि पूरे परिवार को खुशियों से भर देता है।”

शिविर में बीमारी का पता चलते ही मदन बैरवा और उनके परिवार की आँखों में राहत और कृतज्ञता के आँसू छलक उठे। भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि “गाँव में लगे इस शिविर ने हमें नई जिंदगी की राह दी है। अगर यहाँ यह जाँच नहीं होती तो हमें अपनी बीमारी का पता ही नहीं चलता और परिवार पर संकट के बादल छा जाते।”

मदन के घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए, शिविर में मौजूद अधिकारियों ने निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत निक्षय मित्र बनकर उन्हें पौष्टिक खाद्य सामग्री का किट प्रदान किया।

Tags

Next Story