​1 लाख के महामुकाबले में बजरंग दल का जलवा: सेथुरिया में उमड़ा जनसैलाब, रस्साकशी में दिखाई ताकत

​1 लाख के महामुकाबले में बजरंग दल का जलवा: सेथुरिया में उमड़ा जनसैलाब, रस्साकशी में दिखाई ताकत
X


​भीलवाड़ा, । सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में 'नशा मुक्त भारत' के संकल्प के साथ आयोजित भगवान बलराम पुरुष रस्साकशी महामुकाबले के तहत सेथुरिया ग्राम पंचायत में ऐतिहासिक मुकाबला संपन्न हुआ। कड़ाके की ठंड और बर्फीले कोहरे के बावजूद ग्रामीणों का उत्साह चरम पर रहा और मैदान में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रतियोगिता के आयोजक और भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामपाल चौधरी (पांसल) ने बताया कि सेथुरिया पंचायत में कुल 20 टीमों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का सबसे रोमांचक और अंतिम मुकाबला बालाजी क्लब और बजरंग दल के बीच खेला गया। जबरदस्त खींचतान और कड़े संघर्ष के बीच बजरंग दल ने बाजी मारते हुए जीत हासिल की। रामपाल चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना है। पंचायत स्तर पर क्वालीफाई करने वाली टीमों को किट वितरित किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि इस महामुकाबले में:

​प्रथम पुरस्कार: 1 लाख रुपए, ​द्वितीय पुरस्कार: 51 हजार रुपए,​तृतीय पुरस्कार: 21 हजार रुपए की राशि निर्धारित की गई है।

इस दौरान प्रकाश गांगावत, रमेश गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर, मदन गुर्जर, महावीर सिंह राठौड़, प्रहलाद वैष्णव, नरपत सिंह, देवी लाल गांगावत, राधेश्याम गुर्जर, गोरू गुर्जर, भेरू जाट, भंवर गुर्जर सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों और ग्रामीणों ने कड़ाके की ठंड के बीच देर रात तक खेल का आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Next Story