बजरंग दल का कब्बड़ी महोत्सव कल से

भीलवाड़ा। बजरंग दल भीलवाड़ा महानगर कल से दो दिवसीय कब्बड़ी महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। महानगर संयोजक मुकेश प्रजापत ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, टीमवर्क, शारीरिक सुदृढ़ता और राष्ट्रभाव का विकास करना है।
बजरंग दल के अखिल भारतीय कार्यक्रम के तहत युवा दिवस 12 जनवरी से 23 जनवरी तक विभिन्न खेलकूद गतिविधियों के माध्यम से मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में महानगर द्वारा कब्बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन 17 और 18 जनवरी को दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक चित्रकूट धाम बास्केटबॉल स्टेडियम में किया जाएगा।
विहिप महानगर प्रचार प्रसार प्रमुख विराट सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता में महानगर के सातों प्रखंडों की 20 टीमें भाग लेंगी। विजेता खिलाड़ी टीम को हनुमान जी की गदा से सम्मानित किया जाएगा।
बजरंग दल लगातार युवाओं को सकारात्मक दिशा देने और राष्ट्रनिर्माण में सहयोगी बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करता रहा है।
