गणतंत्र दिवस पर बालाजी को कराया तिरंगे का श्रृंगार
X
भीलवाड़ा | अजमेर रोड सन सिटी कालोनी में स्थित बालाजी मंदिर में बालाजी को आज गणतंत्र दिवस पर तिरंगे का श्रृंगार कराया गया l कॉलोनीवासी मनीष आचार्य ने बताया कि आज 76 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में बालाजी को तिरंगे का विशेष श्रृंगार कराया गया मंदिर पुजारी पंडित कृष्ण कुमार शर्मा के द्वारा ये श्रृंगार कराया गया l इस मौके पर कॉलोनीवासी सुशील पारीक हरिओम छिपा राजेंद्र सिंह मणिराज चारण धर्मेंद्र पारीक आदि समस्त कॉलोनीवासी मौजूद थे l
Next Story