वैष्णव बैरागी समाज के बालाजी मण्डल की हुई बैठक, रामानंदाचार्य जयंती मनाने सहित कई अहम निर्णय

भीलवाड़ा। हरणी महादेव स्थित बालाजी मंदिर में रविवार को वैष्णव बैरागी समाज की ओर से दूसरी बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज हित को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दौरान बालाजी मण्डल व वैष्णव बैरागी समाज भीलवाड़ा शहर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 9 जनवरी, शनिवार को माघ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि पर रामानंदाचार्य जयंती सपरिवार मनाने की तैयारियों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। इस अवसर पर बालाजी महाराज को दाल ढोकले का भोग भी लगाया गया।
बैठक में यह भी तय किया गया कि मंडल की कार्यकारिणी शीघ्र ही घोषित की जाएगी। समाज के विकास और संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक में यह सहमति बनी कि वैष्णव बैरागी समाज के और सदस्य भी इस मंडल से जुड़ सकते हैं।
बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना और बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना रहा। बालाजी मंडल के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से धोवरा प्रथा को पूर्ण रूप से बंद करने तथा जाजम पर अमल यानी अफीम लेने की परंपरा को समाप्त करने का ठोस निर्णय लिया गया। अन्त में बालाजी महाराज को दाल ढोकलों का भोग लगा सभी सदस्यों ने प्रसाद पाया। बालाजी मंडल के गठन और समाज सुधार से जुड़े निर्णयों को लेकर समाज में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
बैठक में बालू दास भदालीया खेड़ा, मांगी दास मंगरोप, लालदास आजाद नगर (आटूण वाले), रामेश्वर दास आटूण, राधाकृष्ण दास गुवारड़ी, मदन दास आटूण ,भगवान दास मंगरोप, गोपाल दास कानोली, नंदादास पुर (आटूण वाले), नारायण दास पुर, श्याम दास गठीला खेड़ा, गोपाल निरंजनी, सत्यनारायण दास पहुंना, शंकर दास बोरडा, सत्यनारायण दास कोशीथल, सीताराम दास बापूनगर,मुकेश वैष्णव ईंरास, केदार वैष्णव ईंरास, लादू दास चपरासी कॉलोनी (आटूण वाले), शंभूदास (एडवोकेट) सांगानेर, सुरेश दास नागाखेड़ा, भैरू दास सबलपुरा, बाबू दास आमेट, देबीदास केरिया, मनोज वैष्णव शास्त्रीनगर, शंकरदास वैष्णव शास्त्रीनगर, गोपाल वैष्णव आटूण, बाबू वैष्णव आटूण, भंवर दास पालड़ी सहित समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
