सिंदरी के बालाजी को पहनाया गया ऊनी चोला

सिंदरी के बालाजी को पहनाया गया ऊनी चोला
X

भीलवाड़ा। कीरखेड़ा, सांगानेर भीलवाड़ा स्थित सिंदरी के बालाजी मंदिर में शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए धार्मिक परंपराओं के अनुरूप विशेष आयोजन किया गया। सर्दी के आगमन के साथ मंदिर परिसर में स्थापित श्री बालाजी के विग्रह पर श्रद्धा भाव से ऊनी चोला चढ़ाया गया, वहीं श्रीराम दरबार को भी शीतकाल से संरक्षण हेतु विशेष ऊनी वस्त्र धारण कराए गए।

इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों की अच्छी खासी उपस्थिति रही। विधिवत पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण के बीच श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी को शीतकालीन वस्त्र अर्पित किए गए। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को आस्था, सेवा और सांस्कृतिक परंपरा से जुड़ा हुआ बताया।

मंदिर पुजारी गोपाल पारीक ने बताया कि हर वर्ष शीत ऋतु के आगमन पर इस परंपरा का निर्वहन किया जाता है। इसका उद्देश्य धार्मिक मान्यताओं के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनाए रखना है। आयोजन के समापन पर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से सराबोर हो गया।

Tags

Next Story