बालाजी सुपर किंग्स नें श्याम सुपर हीरोस को रोधकर दर्ज की पहली जीत

बालाजी सुपर किंग्स नें श्याम सुपर हीरोस को रोधकर दर्ज की पहली जीत
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर क्षेत्र के बनकाखेड़ा ग्राम पंचायत के चावडिया गांव मे चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को चार मुकाबले खेले गए, जिसमें पहला मुकाबला सगस स्ट्राइकर बनाम श्याम सुपर हीरोस के बीच खेला गया, मुख्य अतिथि गौ भक्त मदनलाल पुरोहित, पुष्षालाल तिवारी, अमर सिंह सोलंकी, कन्हैयालाल जाट, जगदीश चंद्र जाट, पिंटू ओझा, महावीर वैष्णव रहे। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सगस स्ट्राइकर ने 64 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्याम सुपर हीरोस 39 रन पर ही ऑल आउट हो गई, पूरन सेन प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए । दूसरा मुकाबला चारभुजा रॉयल्स बनाम जगदंबा टाइटंस के बीच हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए चारभुजा रॉयल्स ने 88 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करनें उत्तरी जगदंबा टाइटंस की टीम 63 रन ही बना सकी, सांवर ओझा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया । तीसरा मैच बालाजी सुपर किंग्स बनाम श्याम सुपर हीरोस के बीच हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए श्याम सुपर हीरोस ने 58 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी बालाजी सुपर किंग्स नें 7 ओवर मे ही जीत दर्ज कर ली, बलवीर सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे, चौथा मैच जगदंबा टाइटंस बनाम सगस स्ट्राइकर के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जगदंबा टाइटंस ने 51 रन बनाए, जवाब में सगस स्ट्राइकर ने 8 ओवर में जीत दर्ज कर ली, मनोज ओझा प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए । इसी के साथ सगस स्ट्राइकर का फाइनल जाना लगभग तय हो गया ।।

Next Story