गाड़िया लोहार समाज में मृत्युभोज पर प्रतिबंध

गाड़िया लोहार समाज में मृत्युभोज पर प्रतिबंध
X

भीलवाड़ा । जिला भीलवाड़ा में गाड़ियां लोहार समाज के युवा विकास संस्थान के मार्गदर्शक डॉक्टर पुष्कर राठौर एवं महामंत्री आसाराम, जिला अध्यक्ष लक्ष्मण एवं जिला प्रभारी महेंद्र गाड़िया लोहार सांगानेर भीलवाड़ा गाड़िया लोहार समाज के कुरीतियों पर व मृत्युभोज पर सदैव प्रतिबंध लगाया है। भीलवाड़ा गाड़िया लोहार समाज में कुरीतियों पर व मृत्युभोज पर सदैव प्रतिबंध लगाने पर समाज के सभी पंच पटेल द्वारा समाज के आने वाली पीढ़ियों पर आने वाले आर्थिक खर्चो पर प्रतिबंध लगाकर समाज में एक बड़ी विशाल पेश की है।


Next Story