बनास बचाओ आंदोलन- धरना स्थल पर महापंचायत आज

बनास बचाओ आंदोलन- धरना स्थल पर महापंचायत  आज
X


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के आकोला गांव के पास बनास नदी में लीज धारक द्वारा बजरी दोहन के विरोध में चांदगढ़ में चल रहे “बनास बचाओ आंदोलन” का रविवार को 21 वें दिन भी जारी रहा, जिसको लेकर कल सोमवार 17 नवंबर को महापंचायत का आह्वान किया । बनास नदी में लीज धारक महादेव एंक्लेव प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वैध बजरी खनन के खिलाफ ग्रामीणों का यह आंदोलन को 21 दिन हो चुके हैं । गत सोमवार से नागौर से आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के निर्देश पर भेजे गए आरएलपी नेता लादूराम गोदारा धरना स्थल पर बैठे हुए है । ग्रामीणों ने कई बार अधिकारीयों से वार्ता व ज्ञापन सौंपे, लेकिन अब तक लोगों को इसका नतीजा नहीं मिला, ग्रामीणों की मांग है कि जेसीबी मशीन से बजरी ना भरकर लोगों से बजरी भरवाई जाए ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके, आंदोलन को 21 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन व अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं होने पर प्रदर्शनकारियों ने कल सोमवार को महापंचायत का आह्वान किया, जिसमें क्षेत्र के लोगों को से एकजुट होकर बजरी खनन के खिलाफ अपनी आवाज को और मजबूत से उठा सके, इसके लिए कल सोमवार दोपहर 11:00 बजे चांदगढ़ में आयोजित धरना स्थल पर पहुंचने का आह्वान किया, वही प्रदर्शनकारियों ने लीज धारक व प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया ।।

Tags

Next Story