बनास नदी उफान पर, भीलवाड़ा गेंदलिया मार्ग बंद, पुलिया पर खड्डा होने की संभावना
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के सोलंकिया का खेड़ा व महेशपुरा के बीच से गुजर रही मेवाड़ की गंगा कहे जाने वाली बनास नदी में मातृकुंडिया बांध के छोड़ा गये पानी के बाद लगातार उफान पर आ रही हैं, बुधवार रात्रि को पुलिया पर पानी आया जो गुरुवार दिन में नीचे उतर गया, लेकिन दोपहर बाद फिर से पुलिया पर पानी आ गया, लगातार पानी बढ़ रहा है, जिसके चलते पुलिया पर करीब एक से डेढ़ फीट तक पानी बहने के चलते भीलवाड़ा गेंदलिया मार्ग बंद हो गया, पुलिया के दोनों तरफ से आवागमन बंद हो गया, वही पुलिया पर बड़लियास पुलिस का जाब्ता तैनात हैं, पुलिस ने लोगों से पानी से दूर करने के साथ ही पुलिया पार नहीं करने की अपील की । महेशपुरा की तरह नदी पार कर आते समय एक युवक का बैलेंस बिगड़ गया, वो नदी में बहने ही लगा कि लोगों ने दौड़कर युवक को बचा लिया । वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने बताया कि महेशपुरा की तरफ जहां पहले पुलिया टूटी थी, वहां पर फिर से खड्डा होने की संभावना लगाई जा रही, की पुलिया के बीच में खड्डा हो गया, वास्तविक स्थिति का पता पुलिया से पानी कम होने पर ही चलेगा, नदी के बहाव को देखने के लिए पुलिया के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है । पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता सोहनलाल बैरवा ने बताया कि अगर पुलिया पर खड्डा हुआ है तो पानी का बहाव कम होने पर खड्डे को भरेगे, वही जहां से अंदर से पानी आता है उसे का पता लगाकर उसे भी बंद रोकेंगे ।।