वार्ड पुनर्गठन पर बनेड़ा ग्रामीणों का विरोध, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेेेली)। पंचायत समिति बनेड़ा के वार्डों के प्रस्तावित पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन के प्रारूप प्रकाशन के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में असंतोष सामने आने लगा है। सोमवार को पायरा ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए भौगोलिक और प्रशासनिक विसंगतियों पर आपत्ति दर्ज कराई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वार्डों के निर्धारण में पंचायती राज विभाग के नियमों की अनदेखी की गई है। विभागीय आदेशों के अनुसार वार्ड विभाजन के समय यथासंभव समीपस्थ गांवों को एक ही निर्वाचन क्षेत्र में शामिल किया जाना चाहिए, लेकिन वर्तमान प्रारूप में इस सिद्धांत का पालन नहीं किया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड नंबर 5 में बालेसरिया पंचायत के पायरा गांव को शामिल किया गया है, जबकि उसी पंचायत का हाथीपुरा गांव मात्र 1.5 से 2 किलोमीटर की दूरी पर होने के बावजूद उसे 4 किलोमीटर दूर स्थित वार्ड नंबर 6 में रखा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह निर्णय न तो भौगोलिक दृष्टि से उचित है और न ही प्रशासनिक रूप से व्यावहारिक।
ग्रामीणों ने सुझाव दिया है कि अंतिम प्रकाशन से पहले वार्डों में संशोधन किया जाए। प्रस्ताव के अनुसार वार्ड नंबर 5 में बैरा पंचायत के गांवों के साथ बालेसरिया पंचायत के हाथीपुरा गांव को जोड़ा जाए, जबकि वार्ड नंबर 6 में बरन पंचायत के गांवों के साथ पायरा गांव को शामिल किया जाए।
पायरा निवासी कन्हैयालाल जाट ने कहा कि यदि इस विसंगति को दूर नहीं किया गया तो भविष्य में ग्रामीणों को चुनाव प्रक्रिया और अन्य प्रशासनिक कार्यों में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में पंचायती राज विभाग के पत्रांक 850 दिनांक 17 दिसंबर 2025 के बिंदु 12 का हवाला भी दिया गया है।
अब ग्रामीणों की नजरें जिला प्रशासन के निर्णय पर टिकी हुई हैं कि इस जनहित से जुड़ी आपत्ति पर क्या कार्रवाई की जाती है।
