बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 90वां स्थापना दिवस मनाया
भीलवाड़ा (केके भण्डारी) बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा भीलवाड़ा ने अपना 90वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में बैंक की समृद्ध विरासत को नमन करने के साथ ही इसके भविष्य के प्रयासों की झलक भी शामिल थी। कार्यक्रम में डॉ डी आर शर्मा मुख्य अतिथि थे।
ब्रांच मैनेजर विमल पांडे ने बताया कि बैंक बेहतर गवर्नेंस और समावेशिता को बढ़ावा दे रहा है। ग्राहकों ने बैंक के वित्तीय कार्य निष्पादन की सराहना की । उन्होंने बैंक द्वारा प्रदर्शित बेहतरीन कार्य निष्पादन का उल्लेख किया। बैंक ने हाल ही में बजट में की गई घोषणाओं में से एक घोषणा की पूर्ति की और एमएसएमई के लिए एक विशेष उत्पाद तैयार किया है, जिसमें फंडिंग उनके डिजिटल फुटप्रिंट पर आधारित है। बैंक ने व्यवसायों और अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में सहायता करने के लिए इन डिजिटल फुटप्रिंट्स का बेहतर उपयोग किया है। बैंक ने सामाजिक उद्देश्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की है।