बांकली का तालाब फूटा, हाथों हाथ पानी रोका

X

भीलवाड़ा (शिव सिंंह ) । बाकली गांव में तालाब फूटने पर सावल मशीन चलाकर वापस पानी निकास के रास्ते को समय रहते बन्द कर दिया गया। एसडीम, एसएचओ बागोर, तहसीलदार, पटवारी, विकास अधिकारी, सचिव, सरपंच भैरूलाल सालवी, उपसरपंच लादू सिंह राणावत, सतपाल सिंह राणावत एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से पानी बंद करने में सफल रहेे।

Next Story