झूलेलाल मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंतोत्सव
भीलवाड़ा-
भीलवाड़ा शहर की शाम की सब्जी मंडी स्थित झूलेलाल मंदिर में मारूति महिला मंडल और झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बसंत पंचमी के अवसर पर भव्य बसंतोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्वर और विद्या की देवी माँ सरस्वती के साथ-साथ भगवान झूलेलाल और माँ जगदम्बा भवानी को समर्पित रहा।
सिंधी समाज के मीडिया प्रमुख मूलचंद बहरवानी ने बताया कि सिंधी समाज की मातृशक्ति ने माँ सरस्वती, भगवान झूलेलाल व माँ जगदम्बा भवानी के सम्मान में भक्ति भजन प्रस्तुत किए, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। भजन संध्या की शुरुआत प्रसिद्ध सिंधी गायक बाबूलाल शर्मा द्वारा की गई, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान महिला मंडल की सदस्याओं और सेवाधारियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर भगवान का आह्वान किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी हेमनदास भोजवानी और संस्थान के महामंत्री कमल वैष्णानी ने महिला मंडल की सदस्याओं का स्वागत किया और संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान पंडित दशरथ मेहता ने बसंत पंचमी और बसंतोत्सव के महत्व को विस्तार से बताया और इसके धार्मिक व आध्यात्मिक अर्थ को समझाया। कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों को हथ प्रसादी वितरित की गई। आयोजन में सिंधी समाज के गणमान्य व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे