प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भादू पर बीसीजी के टीकारण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भादू ( भेरूलाल गर्ग ) मांडल। भारत को टीबी मुक्त बनाने के लिए निर्धारित लक्ष्य में टीबी की बीमारी की रोकथाम के लिए इसके तहत वयस्कों को टीबी से बचाव के लिए बीसीजी का टीका लगाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भादू पर बीसीजी के टीकारण कार्यक्रम आयोजित हुआ हुआ। डॉ आयुष तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में 18 साल से अधिक उम्र के लोगो को और पुराने टीबी मरीज, टीबी मरीज के सम्बंधित, डाइबिटीज व अन्य लोगों के टीके लगाए। आज पूरे जिले में शुभाराम हुआ। पीएचसी भादू में जनप्रतिनिधि वार्ड पंच बंसी लाल गाडरी सहित अन्य 25 लोगों ने बीसीजी के टीके लगवाए। टीकारण के दौरान डॉ आयुष तिवारी , सुधा कंवर, सी एच ओ कुलदीप मीणा, एएनएम टीना माली व तीनों आशा उपस्थित रही। सभी ग्रामवासी ज्यादा से ज्यादा adult bcg का टीका जरूर लगवाए। ताकि टीबी जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव किया जा सके।