सावधान रायला थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बढ़ रही चोरी की घटना पुलिस नही कर पा रही खुलासा

रायला लकी शर्मा| हो जाइए सावधान यदि आप भी अपने घर से कहीं दिनदहाड़े या रात्रि के लिए बाहर जा रहे हैं। यह ख़बर आप के लिए मत्वपूर्ण है अपने घर को सुना नही छोड़े।
आए दिन रायला में चोरी की घटना होती नजर आ रही है परंतु खुलासे के नाम पुलिस के हाथ खाली है। रायला थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर पुलिस रोक नहीं लगा पा रही है। चोर आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन खुलासे के नाम पर पुलिस नाकाम साबित हो रही है।
अधिकारियों द्वारा किए जा रहे सुरक्षा के दावे भी फेल होते नजर आ रहे हैं। रायला थानाधिकारी भले ही दावा करते हों कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जबकि हकीकत कुछ और ही बयां करती है। जबकि बात करे रायला के स्टेशन खेड़ा की तो बीते दिन एक मकान से दिनदहाड़े चोरों में घुसकर कुल्हाड़ी की सहायता से घर का दरवाजा तोड़कर घर में रखें सोने के आभूषण व नगदी को चुरा लिया गृहस्वामी माधु कुमावत ने जानकारी देते हुए कहा की में ओर मेरी पत्नी मजदुरी करने गए थे वही मेरा बच्चा स्कूल पढ़ने गया था। पीछे से सुने मकान को देख चोरों ने घर मे रखे सोने के आभूषण व नगदी को चुरा लिया जब मेरा बच्चा स्कूल से घर आया तो घटना की जानकारी दी जिसके बाद रायला पुलिस ने मौके पर पहुच जांच पड़ताल शुरू की। रायला थाना क्षेत्र में चोरों के बढ़ते आतंक से ग्रामवासियों में काफी रोष व्याप्त है।