बेडच नदी उफान पर, जान जोखिम में डालकर गुजर रहे लोग
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर क्षेत्र के बड़लियास कस्बे के निकट से गुजर रही बड़ेच नदी बुधवार देर रात्रि से उफान पर आई जिसके चलते बड़लियास बरुदनी मार्ग बाधित हो गया, जहा सुबह प्रशासन की ओर से किसी की तैनाती नहीं होने के चलते लोग पुलिया के ऊपर अपनी जान को जोखिम में डालकर गुजरते रहे थे, इसके बाद बडलियास थाने का जाप्ता पहुंचा । बुधवार रात्रि करीब 11:00 बजे विदेश नदी की पुलिया पर पानी आ गया जो गुरुवार दोपहर तक भी पानी पुलिया पर बह रहा है, पुलिया पर आधा फिट से अधिक पानी होने के बाद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करते हुए दिखाई दिए, वहीं युवा पुलिया के ऊपर पानी में रील बनाते हुए नजर आए इस बारिश के मौसम में पहली बार बेड़च नदी उफान पर आई, ऊपरी क्षेत्र के गंभीरी बांध के गेट खोले जाने के चलते के कारण नदी में पानी की आवक हुई, वहीं गुरुवार को दोपहर बाद पुलिया पर पानी चल रहा है, हालांकि पानी का वेग कम हुआ, नदी के उफान पर आने के चलते पुलिया के दोनों किनारे लोगों का जमावड़ा रहा ।।