गांवो में होलिका दहन से पूर्व छोटी-छोटी बालिकाओं ने होली पर बडबुलिये डालें

गांवो में होलिका दहन से पूर्व छोटी-छोटी बालिकाओं ने होली पर बडबुलिये डालें
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे सहित क्षेत्र के होलीरडा,खजीना, गेगा का खेड़ा ,गेता पारोली, श्रीपुरा, थंला , रानीखेड़ा, नाहरगढ़, दोवनी, जीवा का खेड़ा, चांदगढ़,अडसीपुरा, इंदोकडा की झुंपडिया, रघुनाथपुरा, सिंगोली चारभुजा, बंरूदनी,सुरास‌ ,बडलियास ,मेहता जी का खेडा,गांवो में गुरुवार शाम को होलिका दहन से पूर्व छोटी-छोटी बालिकाओं ने होली प्रांगण में जाकर गोबर से बने बडबुलिये डाले तथा एक दूसरे को फूली, चने व नमकीन, मिश्री का प्रसाद वितरित किया।

Next Story