स्वतंत्रता दिवस से पहले भीलवाड़ा की तक्षवी ने लॉन्च किया देशभक्ति गीत का म्यूजिकल वीडियो

भीलवाड़ा। 79वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न से पहले, काशीपुरी निवासी समाज सेवी गोविंद प्रसाद सोडाणी की सुपोत्री बाल कलाकार तक्षवी सोडानी ने एक देशभक्ति म्यूजिकल वीडियो है प्रीत जहां की रीत सदा ( जब जीरो दिया मेरे भारत ने) लॉन्च किया है। इस वीडियो को सांसद दामोदर अग्रवाल ने बुधवार की सुबह लॉन्च किया। लॉन्च के अवसर पर, सांसद अग्रवाल ने तक्षवी की कला की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य में भी इसी तरह से काम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। तक्षवी, जो जयप्रकाश और गरिमा की बेटी हैं, ने इस वीडियो के जरिए देश के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। इस वीडियो का निर्देशन राम माली ने किया है, जबकि इसका संगीत निक सिंह ने तैयार किया है। तुषार ने फोटोग्राफी संभाली, और गौतम, निर्मल, कैलाश,पिंटू और शंकर ने भी इस प्रोजेक्ट में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया। यह म्यूजिकल वीडियो स्वतंत्रता दिवस के उत्साह को और भी बढ़ा रहा है। इससे पूर्व भी तक्षवी के कई आध्यात्मिक व देश भक्ति गीत के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा चुके हैं। गौरतलब है की तक्षवी के माता-पिता दोनों पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है और तक्षवी की अभिरुचि को आगे बढ़ाने में अपना पूरा योगदान देते हैं।