काग्रेस नेता धीरज गुर्जर के जन्मदिन की ऐसी है तैयारी: तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज, पहले दिन गायों को खिलाई लपसी, आज बाटेंगे फल, लगाएंगे पौधे,देखे फोटो

तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज, पहले दिन गायों को खिलाई लपसी, आज बाटेंगे फल, लगाएंगे पौधे,देखे फोटो
X

भीलवाड़ा(हलचल) कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव धर्मवीर धीरज गुर्जर के जन्मोत्सव का मंगलवार को आगाज हो गया पहले दिन गौशालाओं गायों को लापसी खिलाई गई और चारा डाला गया जबकि बुधवार को फल वितरण और पौधारोपण के कार्यक्रम होंगे। जन्मदिन को लेकर वीर सावरकर चौक के पास गुर्जर के आवास की पूरी गली में जबरदस्त तैयारी की जा रही है।

तीन दिवसीय कार्यक्रमों के पहले दिन , आज भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले की विभिन्न गौशालाओं में लापसी व चारे का वितरण किया गया।


मेवाड के कई जिलों की विभिन्न गो शालाओं में *गौ माता की पुजा अर्चना कर लापसी व चारा वितरण* के कार्यक्रम हुए।




आज सभी समर्थकों, कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं, जनप्रतिनिधियों , CR,DR, सरपंच गण, यूवा कांग्रेस,


एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल, किसान कांग्रेस सहित कांग्रेस के सभी अग्रिम संगठनों पधाधिकारी व कार्यकर्ताओ द्वारा गौ माता की पूजा अर्चना कर लापसी व चारा वितरण के साथ हर्ष उल्लास व धूमधाम के साथ जन्मोत्सव मनाया गया।




जन्मदिन की ऐसी तैयारी

पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर के जन्मदिन को लेकर जबरदस्त तैयारी चल रही है गुर्जर के आवास वाली पूरी गली को टेंट से पाट दिया गया और वहां रोशनी की गई है इस इलाके में कई होर्डिंग लगाए गए हैं और विभिन्न सजावट की जा रही है।



Next Story