बंगाली समाज के निकाला केंडल मार्च

बंगाली समाज के निकाला केंडल मार्च
X

भीलवाड़ा। पीछले दिनों बंगाल के कलकत्ता स्थित मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुई विभत्स घटना को लेकर भीलवाड़ा शहर में निवासरत नेताजी सुभाष चंद्र बोस बंगाली समाज के तत्वावधान में केंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया। साथ ही ज्ञापन देकर दोषियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई। लोगों ने कहा कि यह घटना बहुत भयानक व डराने वाली है। इस मामले में हत्या व बलात्कार के जो भी आरोपी हो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस दौरान लोागों ने हाथों में बैनर तख्तियां लिए केंडल मार्च निकाला और जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में बंगाली समाज व अन्य स्थानीय लोग भी मौजूद थे।

Next Story