बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
भीलवाड़ा। कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा द्वारा राज्यपाल स्मार्ट गाँव पहल कार्यक्रम के तहत् बेटी बचाओ-बेटी पढाओ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन चयनित गाँव ढ़ोलीखेड़ा में किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत 22 जनवरी 2015 को हुई थी और आज यह अभियान अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रहा है। डॉ. यादव ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का उद्देश्य बालिका शिक्षा को सुनिश्चित करना, शोषण से बचाना, लैंगिक भेदभाव को रोकना और बेटियों के अस्तित्त्व को बचाकर उन्हें सामाजिक एवं वित्तीय रूप से स्वतन्त्र बनाना है। डॉ. यादव ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान बालिकाओं के महत्त्व को समझने तथा उनके अधिकारों और अवसरों को सुनिश्चित करने की दिशा में सांस्कृतिक बदलाव को बढ़ावा देने के लिए एक प्रभावशाली पहल है। वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता संजय बिश्नोई ने बालिका शिक्षा के महत्त्व पर चर्चा करते हुए कल्याणकारी समाज की स्थापना में योगदान देने की आवश्यकता जताई। कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषक शंकर सिंह, बालू राम जाट, शिव सिंह, भँवर कंवर एवं ज्ञान सिंह सहित 53 कृषक एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया।