नौगांवा सांवलिया सेठ के यहां जलझुलनी पर निकलेगा बेवाण, सजेगी प्रभु की झांकियां
भीलवाड़ा । नौगांवा सांवलिया सेठ मंदिर में जल झूलनी एकादशी पर ठाकुर जी का बेवाण निकाला जाएगा और प्रभु के विभिन्न रूपों की जीवंत झांकिया सजाई जाएगी। व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविन्द प्रसाद सोडानी ने बताया कि जलझुलनी एकादशी मेले के उपलक्ष में मंदिर की दूधिया रोशनी से सजावट व फूलों से श्रृंगार की तैयारी शुरू हो गई। गुरुवार रात्रि में 108 बार संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ हुआ । बालकों की कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता हुई ।अक्षत व पारस म्यूजिक पार्टी ने दूधिया रोशनी में पाठ किया। एकादशी को लेकर मंदिर में फूलों की सजावट हो रही है । हनुमान जी के साथ सेल्फी के लिए पॉइंट बन रहा है । सांवलिया सेठ का बजरंग बली रूप में भव्य श्रृंगार किया जा रहा है । मंदिर प्रांगण को वाटर प्रूफ किया जा रहा है । शुक्रवार को अखण्ड रामायण पाठ टीम बनाकर सफेद धोती कुर्ता पहन किया जाएगा । जल झूलनी एकादशी पर 14 सितंबर को सांवरिया सेठ का भव्य शृंगार किया जाएगा। झूला झुलाने के लिए ठाकुर जी को नौगांवा के तालाब पर गाजे बाजे व घोड़े, डीजे से ले जाएंगे।लगभग 108 कार्यकर्ता भारतीय वेशभूषा में धोती कुर्ता पहने मेले की शोभा बढ़ाएंगे। मेले में गोशाला व सांवलिया सेठ से संबंधित कटआउट की झांकी भी रहेगी। आगरा के प्रसिद्ध कलाकारों की चलित झांकी, कल्पवृक्ष की परिक्रमा और हंसी के फ़व्वारे मेले की शोभा बढ़ाएंगे। मेवाड़ के प्रसिद्ध कारीगर मेरा वृन्दावन, कनक बिहारी, बाल गोपाल की क्रीड़ा, अयोध्या द्वार, घड़ियाल, कनक बिहारी, श्रीनाथजी और बछड़ा की झांकिया बनाएंगे। मार्ग में आने वालों को तक़लीफ न हो इसके लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है। बच्चों के लिए झूले, चकरी, रेलगाड़ी, मेले में लगाई जाएगी। इस दिन सुबह 6 बजे दुग्धाभिषेक, 8 बजे यज्ञ हवन होगा। आहुतियां गाय के घी व गोबर से बने कंडो के साथ दी जाएगी। यज्ञ विश्व शांति की कामना के लिए किया जाएगा । पद यात्रियों के आवागमन पर उनका सम्मान किया जाएगा। मंदिर परिसर में फलाहारी व जलपान की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की जा रही है। गोमाता के साथ सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से गो दर्शन गो परिक्रमा की विशेष व्यवस्था की गई है। विशेष रूप से मेले में दर्शनार्थियों को कपड़े के थैले उपलब्ध कराएंगे जिससे व भगवान ठाकुर जी के चढ़ावे में प्लास्टिक की थैली का उपयोग नहीं करेंगे साथ ही पंक्तिबद्ध सुव्यवस्थित अनुशासित दर्शन के लिए टीम लगायी जाएगी। कार्यक्रम को लेकर बालचंद, रामस्वरूप अग्रवाल, गणपतसिंह नौगांवा सरपंच जुटे हुए हैं।