भागचंद बने प्रदेश अध्यक्ष

भागचंद  बने प्रदेश अध्यक्ष
X

भीलवाड़ा -कंजर वीर भारतीय सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णचंद सिसोदिया ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी विस्तार करने के साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी की भी घोषणा करते हुए राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द हाड़ा की सहमति से राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद पर भागचंद झंझावात को राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद मनोनीत किया है।

भागचंद झांझावत भीलवाड़ा जिले से 4 बार जिलाध्यक्ष रहे एवं 5वीं बार प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत हुये।

भागचंद झांझावत के राजनीतिक व सामाजिक परिदृश्य व उनके समाज हित में उत्कृष्ट कार्याे को देखते हुए समाज जो उत्थान के लिए झांझावत को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है

Tags

Next Story