विशाल कलश शोभायात्रा के साथ अग्रवाल भवन में भागवत कथा शुरू

भीलवाड़ा । विजय सिंह पथिक नगर स्थित अग्रवाल भवन में गुरुवार को स्वामी जगदीश पूरी के सानिध्य में निकली विशाल कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। अग्रवाल समाज सेवा प्रन्यास, अग्रवाल महिला मंडल उत्तरी क्षेत्र, अग्रवाल युवा मंच के संयुक्त तत्त्वावधान में शुरू हुई भागवत कथा की जानकारी देते हुए कथा संयोजक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि कलश शोभायात्रा विजयसिंह पथिक नगर सामुदायिक भवन से शुरू हुई। शोभायात्रा में पारम्परिक परिधान पहने 108 कलश सिर पर लिए महिलाए भजन गाती हुई चल रही थी। बेंड बाजो की धुन पर भागवत सिर पर धारण कर पुरुष वर्ग भी साथ में भजनो पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। प्रन्यास अध्यक्ष रघु मित्तल ने बताया कि शोभायात्रा का विश्राम अग्रवाल भवन माँ लक्ष्मी मंदिर में हुआ। इसके बाद भागवत ज़ी की पूजा अर्चना की गईं।
कथा प्रवक्ता महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश पुरी ने कथा के पहले दिन भागवत महात्मय का अपने मुखारविंद से वर्णन किया। उन्होंने कहा की भागवत जीवन जीने की कला सिखाती है। मोक्ष प्राप्ति का मार्ग भी भागवत से ही प्रशस्त होता है। आवश्यकता है भागवत के सार को हृदय में उतारने की।
अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष पंकज लोहिया ने बताया कि इस कथा का उद्देश्य जिला राज्य व देश में सनातन धर्म की मंगल कामना के करना है। कथा 12 मार्च तक रोज दोपहर 1 से शाम 5.15 बजे तक चलेगी। कथा को लेकर भक्तों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है।
कथा में आज होगा परीक्षित जन्म प्रसंग का वाचन
कथा में शुक्रवार को सूत शौनक संवाद, कुन्ती स्तुति, परीक्षित जन्म, शुकागमन, शनिवार को वराह अवतार, कपिल गीता, दक्ष यज्ञ, ध्रुव चरित्र, रविवार को जड़ भरत, अजामिलोपाख्यान, प्रहलाद चरित्र, गजेन्द्र मोक्ष, सोमवार को समुद्र मंथन, वामन अवतार, गंगा-वतरण, रामजन्म, कृष्णजन्म, नंदोत्सव, मंगलवार को भगवान की बाल लीलाए, गिरिराज पूजन, रासलीला, कंसोद्धार, जरासंध उद्धार, रूक्मिणी मंगल, बुधवार को सुदामा चरित्र, उद्धव गीता, परीक्षित मुक्ति, महाआरती होगी।
कथा में यह यजमान कर रहे हैं सहयोग
कथा में मुख्य रूप से प्रन्यास अध्यक्ष रघु मित्तल, संस्थापक महामंत्री सांसद दामोदर अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, बनवारी लाल मुरारका, जेके बागडोडिया, कैलाश प्रहलादका, कमल सरावगी, राजेंद्र मानसिंहका, अनूप बागडोदिया, पंकज नागोरी, मनोज बंसल, कमल कंदोई, मोहन सराफ, पंकज नेमानी, रामगोपाल अग्रवाल, कैलाश डीडवानानिया, राजेंद्र सुनील मानसिंहका, सुशील कुमार गोयनका, कुलदीप मानसिंहका, संजय निमोदिया, सरोज प्रहलादका, सुषमा मानसिंहका, मनीषा अग्रवाल, किरण सरावगी आदि सहयोग कर रहे है।