भागवत कथा का पोस्टर विमोचन

भागवत कथा का पोस्टर विमोचन
X

भीलवाड़ा :- भीलवाड़ा में नेहरू विहार में कदम फाउंडेशन संस्था द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य में भजन कीर्तन किया गया और महिला सशक्तिकरण व कुरीतियों और महिलायें कैसे आत्म निर्भर बन सके, इसके लिए महिलाओं ने अपनी सहभागिता पर चर्चा की । नेहरू विहार संघर्ष समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान द्वारा श्री निबार्क पारमार्थिक सेवा ट्रस्ट ओम शान्ति सेवा संस्थान वृदाआश्रम के तत्वावधान में होने वाली श्री भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन किया गया । नेहरू विहार में कदम फाउंडेशन व नेहरू विहार महिला मंडल द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य में भजन कीर्तन किया गया और महिला सशक्तिकरण व कुरीतियों के सम्बंध में चर्चा हुई ।।

Tags

Next Story