भागवत शरणार्थी गति से ही मानव जीवन धन्य है प: दाधीच

X
By - vijay |31 July 2025 3:15 PM IST
पुर उपनगर पुर नरसिंह द्वारा में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के छठे दिन भगवान द्वारा रास लीला, कंस मर्दन,रुक्मणी विवाह आदि प्रसंगों का वाचन किया गया तथा कथा को विराम दिया गया, जिसमें नरसिंह द्वारा के संरक्षक महंत जगमोहन दास जी महाराज, संत ओम दास जी महाराज, गंगादास जी महाराज, पूर्णानंद जी महाराज, अयोध्या दास जी महाराज,एवं समस्त पुर ग्रामवासी आदि मौजूद थे 1 अगस्त से 3 अगस्त तक नानी बाई का मायरा का वाचन भी पंडित चंद्रकांत दाधीच के मुखारविंद से किया जाएगा।
Tags
Next Story
