सांवलिया सेठ मंदिर पर भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन

सांवलिया सेठ मंदिर पर भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन
X

पोटलां। श्री सांवलिया सेठ मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन हुआ। वहीं रविवार को भंडारे का आयोजन हुआ | मंदिर पुजारी सत्यनारायण पंडित एवं सांवलिया मित्र मंडल के मीडिया प्रभारी बंटी शर्मा ने बताया की जलझूलनी के अवसर पर सांवलिया सेठ रथ पर सवार होकर दूध तलाई तालाब पर पहुंचे जहां जल क्रीड़ा कार्यक्रम हुआ जल क्रीड़ा पश्चात भगवान मंदिर पहुंचे जहां महिलाओं पुरुषों में आरती उतारी एवं प्रसाद वितरित किया गया। वहीं मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन हुवा।

जिसमें मेवाड़ के प्रसिद्ध भजन गायक गोपाल दास वैष्णव ने गणपति वंदना से भजन संध्या की शुरुआत की एवं सांवलिया जी के अनेक भजनों की प्रस्तुतियों दी जिसमें महिलाओं पुरुषों थिरकने को मजबूर कर दिया भजन संध्या भोर तक चली भजन संध्या का मंच संचालन गायक नारायण लोहार निम्बाडा ने किया , मण्डल अध्यक्ष रामनिवास व्यास व पूरे मित्र मण्डल ने सभी कलाकारों का माल्यार्पण कर स्वागत किया भजन संध्या भोर तक चली वहीं रविवार सुबह भगवान को 56 भोग लगाया एवं विशाल भंडारा का आयोजन हुआ। जिसमें आस पास के गांवों हजारों भक्तों ने भाग लेकर पंक्ति पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर सांवलिया सेठ मंदिर एवं नागेश्वर महादेव मंदिर पर विशेष श्रृंगार कराया गया एवं भक्तों द्वारा क्षेत्र के लिए सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए मंगल कामनाएं की गई।

Next Story