देर रात तक चली भजन संध्या

देर रात तक चली भजन संध्या
X

गंगरार - उपखंड मुख्यालय पर चांद पोल राशमी रोड के समीप स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर सावन मास शुक्ल पक्ष द्वितीया (बीज) के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन हुआ। प्रातः काल पुजारी द्वारा भगवान की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया। सांयकाल भगवान की महा आरती की गई। रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या का शुभारंभ गणपति वंदना भक्ता के घर आज गजानंद बेगा आई जो जी से किया तत्पश्चात गुरु वंदना गुरा सा माने गेलो दि जो जी भजन गायक कलाकार कन्हैयालाल ने भजन प्रस्तुत किए। शांतिलाल ने श्री बाबा रामदेव की स्तुति नकलंग नेजा धारी बेगा आव जों एवं बाला जी भोला भोला भक्ता रा नाथ रख जो जी लाज, एवं रिद्धि शंकर ने भजन बिना चैन ना आवे राम व जब जब भक्तों पे भीड़ पड़ी छोड़के वैकुंठ आए हरि,तो हरि ओम सालवी ने कर्मा रा बीजा उग सी भाई पाप छुपे ना छुपाए भजन एवं पूरण दास वैष्णव ने भी भजन प्रस्तुत किया

इस अवसर पर प्रवीण सोनी, रतन लाल,विकास कुमार,अम्बा लाल, किशन लाल तेली, फतय लाल, लादू लाल एवं ठाकुर कुमार सालवी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।

Tags

Next Story