मोक्षदा एकादशी पर काशीपुरी धाम में भजन संध्या का आयोजन 1 दिसंबर को

भीलवाड़ा। मोक्ष प्रदान करने वाली पावन तिथि मोक्षदा एकादशी के अवसर पर 1 दिसंबर को काशीपुरी धाम स्थित श्री श्याम मंदिर में संगीतमय श्री श्याम संकीर्तन भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम शाम 7:15 बजे से शुरू होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक सुधीर पारिक (भीलवाड़ा) अपनी प्रस्तुति देंगे।
अध्यक्ष सुरेश पोद्धार ने बताया कि मोक्षदा एकादशी का विशेष महत्व है, क्योंकि इसी दिव्यu दिवस पर कुरुक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को भगवद्गीता का ज्ञान प्रदान किया था। धर्मग्रंथों के अनुसार यह एकादशी पापों से मुक्ति, आत्मशुद्धि और मोक्ष प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में भक्तों की सुविधा के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
मोक्षदा एकादशी को व्रत, पूजा और गीता पाठ के लिए सर्वोत्तम माना गया है। इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा, मंत्रजाप और दीपदान करने से मन के विकार दूर होते हैं तथा सुख-शांति, सौभाग्य और सद्बुद्धि की प्राप्ति होती है। आस्था है कि इस तिथि पर किया गया व्रत जन्म-जन्मांतर के पापों का विनाश करता है और मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करता है।
मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध रहेगा, जिससे दूर-दराज़ के भक्त भी संकीर्तन का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि संकीर्तन के दौरान श्री श्याम नाम का महिमा-गान, भक्ति, सेवा और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश दिया जाएगा।
काशीपुरी धाम में होने वाला यह वार्षिक कार्यक्रम शहर में भक्ति, सद्भाव और आध्यात्मिकता का माहौल बनाता है। बड़ी संख्या में भक्तजन संकीर्तन, दर्शन और कीर्तन का लाभ लेने पहुँचेंगे।
कार्यक्रम श्री श्याम सेवा समिति (रजि.) काशीपुरी, भीलवाड़ा द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
