भजन संध्या का आयोजन, नाचे श्रद्धालु

X
भीलवाड़ा. स्थानीय सीताराम जी की बावड़ी के निकट श्री द्वारिकाधीश मंदिर समिति, मठेड़ा प्रजापति समाज की 66 वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार रात को कार्यक्रम में कलाकारों ने श्रोताओं को भोर तक बांधे रखा। भजन संध्या में कलाकारों की एक से बढ़कर एक मनमोहक भजनों की प्रस्तुति ने भक्तों को नृत्य करने पर विवश कर दिया। अध्यक्ष रतन मांडीवाल व सचिव नारायण लाल कपूरपुरा ने बताया कि द्वारिकाधीश मंदिर पर गायक प्रेमशंकर जाट एण्ड पार्टी ने भजनो की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर समाज के लोग व कई लोग मौजूद थे।
वहीं आज सांय 04 बजे मठेड़ा प्रजापति समाज द्वारा भगवान द्वारिकाधीश की शोभायात्रा निकाली जाएगी।
Next Story