भामाशाह द्वारा आधा दर्जन से अधिक स्कूलों में 2551 नोटबुक वितरण

भामाशाह द्वारा आधा दर्जन से अधिक स्कूलों में 2551 नोटबुक वितरण
X

पोटलां |कस्बे के भामाशाह स्वर्गीय बंशीलाल लाल बाहेती की पुण्य स्मृति में कस्बे की आधा दर्जन से अधिक स्कूलों में 2551 नोटबुक वितरण की गई | बाहेती चेरिटेबल ट्रस्ट उपाध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच रामेश्वर लाल आगाल व सत्यनारायण लक्षकार ने बताया कि हमारे नगर के भामाशाहों में से एक अलग और अमिट छाप छोड़ने वाले गोरीबाई गणेशीराम बाहेती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निर्माण कराने वाले स्वर्गीय बंशीलाल जी बाहेती की याद में उनके पुत्र व बाहेती चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष शंकर लाल जी बाहेती द्वारा कस्बे के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों में नोटबुक वितरण की गई | सभी विद्यालयों में पाठ्यक्रम वितरण होने से पूर्व नोटबुक वितरण करने का लक्ष्य रखा एवं सभी बच्चों को औसत संख्या में नोटबुक मिले इस सकारात्मक सोच के साथ नोटबुक वितरण की गई जिसमें स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, गोरी बाई गणेश जी राम बाहेती राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका स्कूल, सीनियर सेकेंडरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, कालबेलिया बस्ती स्कूल -1 कालबेलिया बस्ती स्कूल -2 बावड़ी के पास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, वाटर वर्क्स पास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जैसी आधा दर्जन से भी अधिक स्कूलों के 1 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को नोटबुक वितरण की गई जो एक हृदयस्पर्शी और शिक्षा के क्षेत्र में सार्थक एवं सकारात्मक पहल है ग्रामीणों ने बताया कि शंकरलाल जी बाहेती बहुत ही नेक दिल इंसान हैं दयालु दाताओं में से एक जिन्होंने वर्षों से इस नेक कार्य के लिए निधि स्थापित की है स्कूल के कल्याण के लिए उनकी निरंतर प्रतिबद्धता के लिए दानदाता के प्रयासों की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है और बालक बालिकाओं के प्रति आयोजित इस उदारतापूर्वक कार्यक्रम से हम हर्षित हैं वहीं वितरण करने वाले सदस्यों ने बताया कि कस्बे ने अपने गौरवशाली अतीत में कई विद्वानों एवं भामाशाहों को जन्म दिया है पर बाहेती परिवार सभी भामाशाहों से अलग हैं उन्होंने इस ऐतिहासिक संस्थान के सभी शुभचिंतकों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की, समर्पित टीम की भी सराहना की वितरण टीम ने सभी समर्पित शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान पोटलां भाजपा नगर अध्यक्ष पवन कुमार पामेचा, रामेश्वर लाल माहेश्वरी घनश्याम लक्षकार, प्रभु लाल छीपा विनय कुमार लक्षकार, नवरत्न बैरवा, रामेश्वर लाल माली, शंभू लाल शर्मा, मांगीलाल कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे

Next Story